In the 45th match of IPL 2021, Punjab Kings defeated Kolkata Knight Riders by five wickets on Friday. Team captain KL Rahul played an inning in Punjab's victory. Rahul scored 67 runs off 55 balls. For this he was also adjudged man of the match. But in this match, a controversy has arisen regarding a catch of KL Rahul.
IPL 2021 के 45वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को पांच विकेट से हरा दिया. पंजाब की जीत में टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अहम पारी खेली. राहुल ने 55 गेंद पर 67 रन बनाए. इसके लिए उनको मैन ऑफ मैच भी चुना गया. लेकिन इस मैच में केएल राहुल के एक कैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
#IPL2021 #KKRVsPBKS #KLRahul